गाय के जन्मा दो सिर और तीन आंख वाला बछड़ा, देवी का अवतार समझ लोग कर रहे पूजा

By: Ankur Thu, 14 Oct 2021 2:39:31

गाय के जन्मा दो सिर और तीन आंख वाला बछड़ा, देवी का अवतार समझ लोग कर रहे पूजा

इस दुनिया में कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जो आम से हटकर होते हैं और सभी को हैरान कर देते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ओडिशा में जहां एक गाय के दो सिर और तीन आंख वाला बछड़ा पैदा हुआ जिसकी लोग देवी का अवतार समझ पूजा कर रहे हैं। दो सिर होने पर बछड़े को मां से दूध पीने में परेशानी हो रही है, इसलिए बछड़े के लिए दूध बाहर से खरीदकर पिलाया जा रहा है। इससे पहले भी भारत में तीन आंखों वालों बछड़ा जन्म ले चुका है। भारत में इस खबर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी क्योंकि देशभर में कई लोग इस बछड़े को भगवान का अवतार मान रहे थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा के नबरंगपुर में दो सिर और तीन आंखों वाले बछड़े ने जन्म लिया है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही हैं। वहीं नवरात्रि के महीने में गाय द्वारा दो सिर और तीन आंखों वाले बछड़े के जन्म देने को लेकर लोग मां दुर्गा के अवतार के रूप में मानकर उसकी पूजा कर रहे हैं। इस बछड़े को लेकर लोगों की आस्था है कि यह मां दुर्गा का ही अवतार हैं।

बछड़े को जन्म देने वाली गाय को नबरंगपुर जिले के कुमुली पंचायत के बीजापुर गांव में रहने वाले किसान धनीराम ने दो साल पहले ही खरीदा था। जब गाय ने बछड़े को जन्म दिया तो किसान ने देखा कि उस बच्चे को एक सीर नहीं बल्कि दो सिर और तीन आंख हैं। थोड़ी ही देर बाद जब इसकी खबर गांव के लोगों को लगी, तो नवरात्रि के महीने में पैदा हुए बछड़े को लोग मां दुर्गा का अवतार समझकर उसकी पूजा करने में जुट गए।

ये भी पढ़े :

# बुलेटप्रूफ निकला मोबाइल, बदमाशों की चलाई गोली अटकी और बच गई जान

# अनुष्का ने वामिका पर यूं लुटाया प्यार, प्रेग्नेंट एवलिन ने शेयर किए अनुभव, नेहा ने पूछा यह सवाल

# उम्र में 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड को 11 लाख रूपये प्रतिमाह सैलरी देती हैं महिला!

# ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहन एयरपोर्ट पहुंचीं उर्फी जावेद, ट्रोल्स ने लिया आड़े हाथों, कही ये बात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com